11 मई 2024 की बाल-सभा के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम



सम्मानित सुगमकर्ताओं, 
     दिनाँक 6 अप्रैल को आप लोग बाल-संसद का गठन कर चुके हैं | इसके अतिरिक्त आप लोग कुछ साप्ताहिक बाल सभाओं का भी आयोजन कर चुके हैं | कहीं कुछ छूट रहा हो तो आप पिछले सप्ताहों की गतिविधियों का पुनरावलोकन कर सकते हैं 

पिछले सप्ताह की सभी गतिविधियों का अवलोकन करने के लिए कृपया यहाँ पर जाएँ-


आज के लिए :- 

   आपने विद्यालय की बाल संसद को 7 सदनों/विभागों में विभक्त किया है | अभी तक आयोजित बाल सभाओं में आप बच्चो को समझा चुके हैं कि ये इनमे से 6 विभाग कैसे काम करेंगें | कहीं कोई अस्पष्टता है तो आप यहाँ पर क्लिक करके अपना संशय दूर आकर सकते हैं -

बाल संसद का गठन (meenamanch.in)

 

आज हम सातवें सदन 'सांस्कृतिक एवं खेल विभाग' के विषय में बच्चों को समझायेंगें |

विभाग एवम् उनके कार्यभार :


सांस्कृतिक एवं खेल विभाग

  • प्रार्थना सभा एवं बालसभा का आयोजन
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम 
  • शनिवार को बालसभा में अंत्याक्षरी, क्विज, सुलेख, कला एवं विषयगत प्रश्नोत्तरी आदि क्रियाकलाप का
  • संचालन
  • खेल प्रतियोगिताओं एवं विविध गतिविधियों का संचालन |

आज के लिए अन्य बिन्दु :-
  • बच्चों को बाल संसद के कार्यों से एक बार पुन: परिचित करायें | उन्हें प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थित होने के लिए प्रेरित करें |
  • बड़े बच्चों को प्रेरित करें कि छोटे बच्चों, विशेषतया कक्षा-1 के बच्चों को अपने साथ ही विद्यालय आने के लिए उत्साहित करें ताकि बच्चों ख़ुशी-ख़ुशी विद्यालय आयें |
  • बच्चों से ऐसे बच्चों की जानकारी लेने का प्रयास करें जो विद्यालय में नामांकन की आयु हैं और नामांकित नहीं है |
  • ऐसे बच्चों की सूची तैयार करें जो विद्यालय नहीं आ रहे हैं |
  • बचों में अच्छी आदतों का विकास करने के लिए उन्हें मीना की कहानियों में से  मुझे स्कूल अच्छा लगता है कहानी दिखाएँ  |

मीना की सभी कहानियाँ यहाँ उपलब्ध हैं 👉


 

  • क्या आपने अपने विद्यालय की कक्षाओं में लगाने के लिए 'हमारे शिक्षक' फोटो फ्रेम बनवा लिए हैं ? यदि अभी तक नहीं तो नीचे दिए लिंक पर जाकर अपना विवरण भरें तो प्रिन्ट के लिए तैयार फोटो फ्रेम मिनटों में प्राप्त करें ईमेल से ....
  • एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    #buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

    Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
    Ok, Go it!