प्राथमिक विद्यालयों में बाल संसद के कार्य-
प्राथमिक विद्यालयों में बाल संसद गठित कर सक्रिय किया जाये तथा विद्यालय के विभिन्न कार्यों के संचालन में बच्चो की सहभागिता सुनिश्चित की जाये। बच्चों में उनकी जिम्मेदारियों को पूर्ण करने हेतु समय समय पर उनके कार्यों का अवलोकन, विश्लेषण तथा सहयोग करें। विश्लेषण के आधार पर जिम्मेदारियों को बांटते समय बच्चों का बदल-बदल कर चयन करें। बच्चों को निम्नलिखित गतिविधियों से जोड़ा जा सकता है-
(1) प्रार्थना, योग एवं व्यायाम
(2) विद्यालय प्रांगण की स्वच्छता
(3) पेयजल व्यवस्था, एवं शौचालयों/मूत्रालयों का प्रयोग
(4) कक्षा की सफाई एवं अनुशासन
(5) मध्यान्ह भोजन वितरण-व्यवस्था
(6) मीना की कहानियों एवं पुस्तकालय की किताबों का वितरण एवं पाठन
(7) सायंकालीन सभा
(9 खेल एवं शिक्षण कार्यों, आदि में बच्चों को बच्चों के द्वारा जिम्मेदारियां सौपना।