Ads

12 अप्रैल 2025 की बाल-सभा के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम

0 मीना मंच



सम्मानित सुगमकर्ताओं, 

अवश्य ही आपने पिछले सप्ताह को बाल संसद का विधिवत गठन कर लिया होगा | यदि किसी कारणवश आप गठन नही कर पाए तो कृपया आज अवश्य कर लीजिये | 

पिछले सप्ताह की सभी गतिविधियों का अवलोकन करने के लिए कृपया यहाँ पर जाएँ-


आज के लिए :- 

  • बच्चों को बाल संसद के कार्यों से एक बार पुन: परिचित करायें | उन्हें प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थित होने के लिए प्रेरित करें |
  • बड़े बच्चों को प्रेरित करें कि छोटे बच्चों, विशेषतया कक्षा-1 के बच्चों को अपने साथ ही विद्यालय आने के लिए उत्साहित करें ताकि बच्चों ख़ुशी-ख़ुशी विद्यालय आयें |
  • बच्चों से ऐसे बच्चों की जानकारी लेने का प्रयास करें जो विद्यालय में नामांकन की आयु हैं और नामांकित नहीं है |
  • ऐसे बच्चों की सूची तैयार करें जो विद्यालय नहीं आ रहे हैं |
  • बच्चों को मीना, राजू और उसके तोते के विषय में संक्षिप्त जानकारी दें |
  • बचों में अच्छी आदतों का विकास करने के लिए उन्हें मीना की कहानियों में से 'मीना की तीन इच्छाएँ' कहानी दिखाएँ  |

मीना की सभी कहानियाँ यहाँ पर देख सकते हैं- 


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!