बाल संसद के उद्देश्य

  

मीना मंच और बाल-संसद के सन्दर्भ में एक शासनादेश पत्रांक-GE-84/ मीना मंच/बांल संसद / 2195/2023-24, दिनांक 23-05-2023 ो जारी किया गया था जिसे आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं |

(getButton) #text=(शासनादेश पत्रांक-GE-84/ मीना मंच/बांल संसद / 2195/2023-24) #icon=(download)

बाल-संसद के उद्देश्य :-

  • साप्ताहिक बाल सभा को उद्देश्यपूर्ण बनाना |
  • बच्चों को बोझ मुक्त वातावरण प्रदान करना |
  • विद्यालय के वातावरण को रुचिकर और आनन्ददायक बनाना |
  • विद्यालय में बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन के लक्ष्य को पूर्ण करना |
  • बच्चों की विद्यालय में उपस्थिति को शत-प्रतिशत तक ले जाना |
  • बच्चों को 'अच्छे और बुरे स्पर्श' के विषय में सचेत करना |
  • बच्चों को स्वयं की सुरक्षा के विषय में जागरूक करना |
  • आपस में सहयोग की भावना का विकास करना |
  • बच्चों में समूह भावना का विकास करना | 
  • बच्चों में सभी कार्यों को व्यवस्थित रूप से करने की आदत का विकास करना |
  • बच्चों दूसरों की सहायता करने के लिए तत्पर रहने के लिए तैयार करना |
  • अनुशासन का महत्व समझाना और स्वयं अनुशासित रहने के लिए प्रेरित करना |
  • बाल-अधिकारों की जानकारी देना |
  • लिंग-भेद के प्रति जागरूक बनाना तथा इसे दूर करने के लिए प्रेरित करना तथा घर-परिवार में भी इस सन्दर्भ में चर्चा के लिए प्रोत्साहित करना |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!