मीना पंचायत


          साप्ताहिक सभा के अतिरिक्त वर्ष में दो बार 'मीना पंचायत' का आयोजन किया जाता है । यह आयोजन सितम्बर और जनवरी/फ़रवरी माह में किया जाता है ।
       'मीना पंचायत' में मीना मंच द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की जाती है । विद्यालय स्तर पर मीना मंच कार्यकारिणी की अध्यक्ष इस दिन सभापति बनाया जाता है । फिर पॉवर एन्जिल द्वारा सभी समितियों को क्रमशः बुलाया जाता है और वर्ष भर में किये गए अपने-अपने कार्यों को सबके सम्मख प्रस्तुत करने के लिए कहा जाता है। इन कार्यों की समीक्षा की जाती है । अन्त में प्रधानाध्यापक द्वारा मीना मंच सुगमकर्ता और उनकी पूरी टीम को उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया जाता है । पूरा विद्यालय परिवार अगले शैक्षिक सत्र में मीना मंच को और अधिक सुदृढ़ और सार्थक बनाने के लिए संकल्प लेता है । मीना मंच के सुदृढ़ीकरण हेतु विद्यालय प्रबन्ध समिति और अभिभावकों से भी प्रस्ताव आमन्त्रित किये जाते हैं । 
बाल संसद में भी मीना पंचायत के आयोजन की तरह ही बाल संसद के वर्षभर के क्रियाकलापों पर चर्चा करते हैं | सुगमकर्ता द्वारा विद्यालय एवं विद्यालय की प्रबन्ध समिति को बाल संसद के द्वारा कार्यों को प्रस्तुत किया जाता है | बाल संसद की उपलब्धियों को रेखांकित किया जाता है |
इस अवसर पर मीना मंच और बाल संसद में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिका/बालक को सम्मानित किया जाना चाहिए 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!