सम्मानित सुगमकर्ताओं,
आशा है आपने पिछले सप्ताह अर्थात 6 अप्रैल को मीना मंच का विधिवत गठन कर लिया होगा | यदि किसी कारणवश आप गठन नही कर पाए तो कृपया आज अवश्य कर लीजिये |
यदि किसी कारणवश पिछले सप्ताह की कोई गतिविधि छूट गयी है तो कृपया नीचे दिए गये लिंक पर जाकर उस गतिविधि को संचालित करने का कष्ट करें
आज के लिए :-
'जेण्डर स्टीरियोटाइप' सेल्फ एस्टीम आधाफुल कॉमिक बुक-1 खजाने का नक्शा पर आधारित सत्र
यदि आप मीना मंच का गठन कर चुके हैं तो कृपया आज की साप्ताहिक मीना सभा में मीना मंच की कार्यकारिणी समिति, अन्य समितियों और सभी पॉवर एंजिल्स को मीना मंच के उद्देश्यों और कार्यों पुन: भलीभांति अवगत करा दीजिये |
- किशोर-किशोरियों के लिए यह समझना अति- आवश्यक है कि मीना मंच उनमें जीवन कौशलों का विकास करता है और उनके व्यक्तिव को निखारने का कार्य करता है |
- मीना मंच आपके विद्यालय के लिए अन्य किस प्रकार से उपयोगी हो सकता है इस सम्बन्ध में भी उनसे अवश्य चर्चा करें |
- मीना मंच के सभी संस्थापक सदस्यों, कार्यकारिणी समिति सदस्यों एवं अन्य सदस्यों को ऐसे बच्चों को विद्यालय में नामांकित कराने के लिए प्रेरित करें जो विद्यालय नहीं जा रहे हैं अथवा किसी करणवश विद्यालय नहीं जा रहे हैं |
- मीना मंच की सहायता से ऐसी बालिकाओं का पता लगाने का प्रयास करें जिन्हें उनके माता-पिता घर के कार्यों अथवा छोटे भाई-बहनों की देखभाल में लगाये रखते हैं |
- मीना मंच की पुस्तकालय समिति को पुस्तकालय के संचालन के लिए प्रशिक्षित करें | ताकि वे कुछ समय पश्चात् स्वयं इस दायित्व का निर्वहन कर सकें |
- सभी बच्चों के समूह बनाकर खजाने का नक्शा किताब का वाचन एवं चर्चा |
- प्रार्थना सभा में प्रतिदिन किन्हीं चार बच्चों द्वारा कहानी के मुख्य संदेश जेण्डर स्टीरियोटाइप से संबंधित अपने आस-पास के उदाहरण एवं अनुभवों के बारे में बात करना |
- बच्चे अपने आसपास घरों में होने वाले जेंडर स्टीरियोटाइप के उदाहरण की सूची बनाकर चार्ट के माध्यम से प्रस्तुत करें तथा शिक्षक/शिक्षिका चर्चा को आगे बढ़ाते हुए समाज से स्टीरियोटाइप दूर करने के लिए बच्चों द्वारा क्या कदम उठाया जाना चाहिये व घर तथा समाज में कैसा व्यवहार करना चाहिए | इस पर चर्चा की जाए |
- जेंडर स्टीरियोटाइप को समाप्त करने के सुझावों के बारे में बात करना कॉमिक बुक 6 पर आधारित
- 'लड़कियों वाले काम' वाले पर आधारित फिल्म दिखा कर चर्चा
- टूल-10 अवश्य भर दीजिये
- प्रत्येक शनिवार मीना सभा का संचालन सुगमकर्ता के नेतृत्व में पावर एंजेल का सहयोग लेते हुए संचालित कराये जाएंगे जिसमे कक्षा 6 से 8 के सभी बालक एवं बालिकाएं प्रतिभाग करेंगे। कक्षा कक्षा 6, 7 तथा 8 से एक-एक बालिका का चयन पाॅवर एंजिल के रुप में किया जायेगा।
- सत्रों के दौरान प्रयोग होने वाले सभी माॅड्यूल सुगमकर्ता कार्यशाला में उपलब्ध कराये गये हैं तथा ई-मेल पर भी संलग्न हैं। यह माॅड्यूल डिजिटल फार्म अथवा वीडियो के रुप में सभी सुगम कर्ता के पास अनिवार्य रूप से उपलब्ध हों।
- प्रत्येक सत्र की आख्या प्रशिक्षण के दौरान उपलब्ध कराये गये टूल नं0-10 पर सुगमकर्ता द्वारा अनिवार्य रूप से भरी जाये।
- यदि सत्र संचालन में किसी तरह की तकनीकी समस्या, संदेह, सवाल, जिज्ञासा हो अथवा माॅड्यूल/डिजिटल काॅमिक बुक/लिंक आदि प्राप्त करने में कठिनाई आ रही हो तो व्हाट्सएप नं0-8896127178 पर अपने प्रश्न के साथ विद्यालय ब्लाॅक एवं जनपद का नाम सहित विवरण प्रेषित कर सकते हैं।
अगामी साप्ताहिक सभाओं के लिए कृपया इन संसाधनों का अवलोकन कीजिये-