राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक: GE-84/पॉवर एन्जिल/164/2025-25 दिनाँक 07/04/2025 के साथ संलग्न कैलेण्डर के अनुसार आज का प्रस्तावित कार्यक्रम
नवीनतम शासनादेश यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं- (getButton) #text=(शासनादेश GE-84/ पॉवर एंजिल /164/2025-26 डाउनलोड) #icon=(download)
मीना मंच का गठन
1. मीना की फिल्म दिखाकर चर्चा एवं रोल प्ले ।
2. मीना मंच कार्यक्रम के बारें में बच्चों को अवगत कराते हुए गतिविधि के द्वारा पॉवर एंजेल का चयन व पॉवर एंजेल के कार्यों के बारें में चर्चा करना |
3. मीना मंच के गठन की घोषणा तथा प्रचार प्रसार 1
4. मीना मंच का गठन तथा मंच के पदाधिकारियों को उनके कार्य एवं दायित्व के सम्बन्ध में प्रशिक्षित करना
5. शिक्षकों के लिए आत्मरक्षा सम्बन्धी संदेश पर आधारित फिल्म दिखा कर चर्चा
विद्यालयों हेतु परामर्श:- |
- कक्षा 6,7, व 8 के बच्चों को विद्यालय के एक बड़े कक्ष में उचित व्यवस्था के अनुसार बैठायें |
- मीना मंच को नेतृत्व प्रदान करने हेतु सुगमकर्ता प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके/चुकी हैं | सुगमकर्ता मीना मंच की साप्ताहिक सभा के लिए पूर्व में ही सभी तैयारी कर लें एवं आवश्यक संसाधन जुटा लें |
- विद्यालय के अन्य सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं/अनुदेशकों को भी इस सभा में सक्रिय रूप से और मनोयोग से प्रतिभाग करना है |
- सर्वप्रथम बच्चों को मीना के विषय सामान्य जानकारी दें |
- इसके लिए चलचित्रों और मीना की कहानियों का सहारा लिया जा सकता है |
- बच्चों को मीना मंच के उद्देश्यों से अवगत कराएं |
- मीना मंच के गठन की प्रक्रिया आरम्भ करते हुए 20 फाउण्डर मेम्बर का चयन करें | जिनमें कम से कम एक तिहाई बालक हों | विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें
- मीना मंच की कार्यकारिणी समिति का गठन करें |
- कार्यकारिणी समिति के सहयोग से सुगमकर्ता सभी तीनों कक्षाओं के लिए एक-एक पॉवर एन्जिल का चयन करें | मतदान प्रक्रिया द्वारा पॉवर एन्जिल का निर्वाचन अधिक उपयुक्त रहेगा |
- सुगमकर्ता द्वारा कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों और पॉवर एन्जिल को उनके कार्यों एवम् दायित्वों में प्रशिक्षित किया जाये |
- मीना मंच के प्रभावी संचालन हेतु आवश्यकतानुसार अन्य समितियों का भी गठन किया जाए और उन्हें भी उनके दायित्वों से अवगत कराया जाये | उदहारण के लिए - पुस्तकालय समिति | इस समिति को विद्यालय के पुस्तकालय के बेहतर संचालन के लिए प्रशिक्षित किया जा सकता है |
- तीनों पॉवर एंजिल्स, कार्यकारिणी समिति व अन्य सभी समितियों के सदस्यों के नाम विद्यालय में उचित स्थान पर प्रमुखता से प्रदर्शित किये जाएँ |
- मीना मंच के गठन की पूरी कार्यवाही का दस्तावेजीकरण करना सुगमकर्ता का दायित्व है |
- प्रारम्भिक रूप से कुछ साप्ताहिक सभाओं का अभिलेखीकरण सुगमकर्ता स्वयं करें तथा भविष्य की सभाओं के लिए कार्यकारिणी समिति के/की सचिव को इस कार्य के लिए प्रशिक्षित करें |
- टूल-10 अवश्य भर दीजिये
आधा full के सभी कॉमिक बुक्स और निर्देशिका के विषय में विस्तृत जानकारी तथा पीडीफ और चलचित्र यहाँ पर उपलब्ध हैं-यदि आपके पास 'प्रगति के पंख' पुस्तिका नही है तो यहाँ से डाउनलोड कर लीजिये-महत्वपूर्ण नोट-- प्रत्येक शनिवार मीना सभा का संचालन सुगमकर्ता के नेतृत्व में पावर एंजेल का सहयोग लेते हुए संचालित कराये जाएंगे जिसमे कक्षा 6 से 8 के सभी बालक एवं बालिकाएं प्रतिभाग करेंगे। कक्षा कक्षा 6, 7 तथा 8 से एक-एक बालिका का चयन पाॅवर एंजिल के रुप में किया जायेगा।
- सत्रों के दौरान प्रयोग होने वाले सभी माॅड्यूल सुगमकर्ता कार्यशाला में उपलब्ध कराये गये हैं तथा ई-मेल पर भी संलग्न हैं। यह माॅड्यूल डिजिटल फार्म अथवा विडियो के रुप में सभी सुगमकर्ता के पास अनिवार्य रूप से उपलब्ध हों।
- प्रत्येक सत्र की आख्या प्र्रशिक्षण के दौरान उपलब्ध कराये गये टूल नं0-10 पर सुगमकर्ता द्वारा अनिवार्य रूप से भरी जाये।
- यदि सत्र संचालन में किसी तरह की तकनीकी समस्या, संदेह, सवाल, जिज्ञासा हो अथवा माॅड्यूल/डिजिटल काॅमिक बुक/लिंक आदि प्राप्त करने में कठिनाई आ रही हो तो व्हाट्स ऐप नं0-8896127178 पर अपने प्रश्न के साथ विद्यालय ब्लाॅक एवं जनपद का नाम सहित विवरण प्रेषित कर सकते हैं।
ईको क्लब के विषय में विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें - ईको-क्लब
मीना मंच सुगमकर्ता प्रशिक्षण के लिए प्रमाण-पत्र चाहते हैं ? तो यहाँ क्लिक करें और अपना विवरण भरकर आकृषक प्रमाण-पत्र तुरन्त सृजित कर लें |
अगामी साप्ताहिक सभाओं के लिए कृपया इन संसाधनों का अवलोकन कीजिये-