- अरमान मोड्यूल से सत्र-13 का संचालन करें |
- किशोर-किशोरियों के प्रति होने वाली हिंसा पर व्यापक चर्चा करें |
- कम उम्र में होने वाले विवाह के दुष्परिणाम पर चर्चा करें |
- 'नसीमा और असलम' की कहानी सुनाकर बच्चों के विचार जानें |
- 'सेल्फ डिफेन्स की समझ' लघु फिल्म का प्रदर्शन करें |
- इस फिल्म के सन्देश पर चर्चा करके बच्चों में सेल्फ डिफेन्स की समझ विकसित करें |
- रूप-रंग अथवा शारीरिक बनावट के आधार पर दूसरों की तरह बनने की चाहत के मुद्दे पर नाटक/रैली/पोस्टर निर्माण/कहानी लेखन/वाद-विवाद आदि गतिवधियों पर समूह में कार्य कराएँ |
- सभी छात्र-छात्राओं को भी चर्चा में अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान करें |
- अन्त में सत्र का समेकन करते हुए छात्र-छात्राओं का अभिमुखीकरण/ ज्ञान वर्द्धन सुगमकर्ता अथवा किसी अन्य शिक्षक/शिक्षिका द्वारा किया जाए |
- टूल-10 अवश्य भर दीजिये
- प्रत्येक शनिवार मीना सभा का संचालन सुगमकर्ता के नेतृत्व में पावर एंजेल का सहयोग लेते हुए संचालित कराये जाएंगे जिसमे कक्षा 6 से 8 के सभी बालक एवं बालिकाएं प्रतिभाग करेंगे। कक्षा कक्षा 6, 7 तथा 8 से एक-एक बालिका का चयन पाॅवर एंजिल के रुप में किया जायेगा।
- सत्रों के दौरान प्रयोग होने वाले सभी माॅड्यूल सुगमकर्ता कार्यशाला में उपलब्ध कराये गये हैं तथा ई-मेल पर भी संलग्न हैं। यह माॅड्यूल डिजिटल फार्म अथवा विडियो के रुप में सभी सुगमकर्ता के पास अनिवार्य रूप से उपलब्ध हों।
- प्रत्येक सत्र की आख्या प्र्रशिक्षण के दौरान उपलब्ध कराये गये टूल नं0-10 पर सुगमकर्ता द्वारा अनिवार्य रूप से भरी जाये।
- यदि सत्र संचालन में किसी तरह की तकनीकी समस्या, संदेह, सवाल, जिज्ञासा हो अथवा माॅड्यूल/डिजिटल काॅमिक बुक/लिंक आदि प्राप्त करने में कठिनाई आ रही हो तो व्हाट्स ऐप नं0 8896127178 पर अथवा meenamanch.selfesteem@gmail.com
- अपने प्रश्न के साथ विद्यालय ब्लाॅक एवं जनपद का नाम सहित विवरण प्रेषित कर सकते हैं।
आपके विकास क्षेत्र में 'जीवन कौशल शिक्षा एवं कैपेसिटी बिल्डिंग' पर आधारित सुगमकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है तो प्रतिभागियों के लिए यहाँ से सुन्दर और आकर्षक प्रमाण-पत्र तत्काल प्राप्त करके खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय/महोदया से हस्ताक्षरित करा कर वितरित कर सकते हैं | फॉर्म में विवरण भरकर सबमिट करते ही प्रमाण-पत्र आपको ईमेल पर प्राप्त हो जायेगा -
(getButton) #text=(सुगमकर्ता के लिए प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र हेतु फॉर्म) #icon=(link) #color=(#ff000)
आप मीना मंच कार्यकारिणी के सदस्यों को प्रेरित करने के लिए उन्हें एक आकर्षक प्रमाण-पत्र देना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करके एक प्रमाण-पत्र सृजित कर लीजिये-
(getButton) #text=(कार्यकारिणी समिति प्रमाण-पत्र हेतु फॉर्म) #icon=(link) #color=(#ff000)
पॉवर एन्जिल के लिए यहाँ से प्रमाण-पत्र सृजित किया जा सकता है -
(getButton) #text=(पॉवर एन्जिल प्रमाण-पत्र) #icon=(link) #color=(#ff000)
ईको क्लब के सर्टीफिकेट अब आप अंग्रेजी में भी प्राप्त कर सकते है | नीचे दिए गये बटन पर क्लिक कीजिये-
(getButton) #text=(ईको क्लब प्रमाण-पत्र) #icon=(link) #color=(#ff000)
अगामी साप्ताहिक सभाओं के लिए कृपया इन संसाधनों का अवलोकन कीजिये-
.gif) 

.png)
 
 
