दिनाँक : 09/07/2022 के लिए मीना मंच की सभा का प्रस्तावित कार्यक्रम




 मीना मंच की सभा का प्रस्तावित कार्यक्रम (प्राथमिक एवम् उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए) : 

  • विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा मीना मंच के लिए विद्यालय की एक शिक्षिका/शिक्षक को मीना मंच सुगमकर्ता नामित किया जाये तथा उन्हें मीना मंच सम्बन्धी सभी अभिलेख/पुस्तकें/मोड्यूल आदि सौंप दिए जाएँ |
  • सभी विद्यार्थियों को एक बड़े कक्ष अथवा सुविधाजनक स्थान पर बैठाएं |
  • प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों का सुगमकर्ता से परिचित कराया जाये |
  • सुगमकर्ता द्वारा बच्चों को बच्चों को मीना मंच का सामान्य परिचय दिया जाए तथा उन्हें मीना मंच उद्देश्यों और कार्यों से अवगत कराया जाये |
  • बीस फाउन्डर मेम्बर का चयन किया जाये |
  • मीना मंच की कार्यकरिणी का गठन किया जाये | 
  • बच्चों को अवगत करा दिया जाये कि अगली सभा में मतदान प्रणाली द्वारा  विद्यालय  'पॉवर एन्जिल' का चुनाव किया जायेगा | 
  • समस्त कार्यक्रम को 'मीना मंच की साप्ताहिक बैठक पंजिका' में  सुगमकर्ता द्वारा अंकित किया जाये |


उपयोगी लिंक -

मीना मंच का सामान्य परिचय

मीना मंच का गठन



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!