दिनाँक : 30/07/2022 के लिए मीना मंच की सभा का प्रस्तावित कार्यक्रम

 

 
(कृपया ध्यान दीजिये : -  जिन जनपदों  में पवित्र कांवड़ यात्रा के कारण पिछले सप्ताह अवकाश रहा था उन विद्यालयों में 'बच्चों को जाने-समझेंका  छूटा हुआ भाग आज पूरा कर लिया जायेगा | प्राथमिक विद्यालय भी इसी प्रकार छूटा हुआ भाग पूरा कर लेंगें | छूटा हुआ भाग देखने के लिए यहाँ क्लिक करें- - दिनाँक : 23/07/2022 में  मीना मंच की सभा में आयोजित  कार्यक्रम)

उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए -

'बच्चों को जाने-समझें'


  • 'मै और मेरी बातें' प्रश्नावली को कक्षा 7 और 8 की छात्र संख्या के अनुसार पहले से ही प्रिन्ट करवाकर तैयार रखें |
  • कक्षा 7 और 8 के छात्र-छात्राओं से इस प्रश्नावली को भरवाकर एक फाइल में सुरक्षित रख लें |
  • अरमान मोड्यूल के पृष्ठ संख्या 13 से 20 तक दी गयी तीनों गतिविधियों को सम्पन्न करायें |

प्राथमिक विद्यालयों के लिए -

प्राथमिक विद्यालयों में  ''मीना मंच/मीना कैबिनेट' में बच्चों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की जायेगी | इसके लिए सुगमकर्ताओं के लिए तैयार की गयी 'प्राथमिक विद्यालय में मीना' नामक  संदर्शिका की सहायता लें ( देखिये पृष्ठ संख्या-41)

उपयोगी लिंक- 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!