निष्ठा 4.0

  



निष्ठा प्रशिक्षण (प्री-प्राइमरी), उत्तर प्रदेश 

End Date: 10 Feb 2023 

निष्ठा 4.0 प्री-प्राइमरी के अंतर्गत प्रथम स्तर पर शिक्षा विभाग से ARP, डाइट फैकल्टी एवं शिक्षक संकुल तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से डीo पीoओ, सी०डीoपीoओ एवं सुपरवाइज़र हेतु प्रशिक्षण 06 जनवरी 2023 से प्रारंभ किया गया है।

प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्वत है- 

Course 1 : प्रारंभिक वर्षों का महत्व  

Course 2 : खेल-आधारित सीखने के परिवेश का नियोजन

Course 3 : समग्र विकास के लिए खेल-आधारित गतिविधियाँ 

Course 4 : अभिभावकों एवं समुदायों के साथ भागीदारी

Course 5 : स्कूल के लिए तैयारी

Course 6 :जन्म से 3 साल - विशेष आवश्यकताओं के लिए प्रारंभिक हस्तक्षेप

नोट (महत्वपूर्ण): 

1. निष्ठा प्रशिक्षण(प्री-प्राइमरी) से सम्बन्धित निर्देश एवं समय-सारिणी यहाँ  से प्राप्त कर सकते हैं।

2. प्रथम स्तर पर शिक्षा विभाग से केवल ARP, डाइट फैकल्टी एवं शिक्षक संकुल को ही यह प्रशिक्षण करना है। 

3. प्रशिक्षण पूर्ण करने मे आ रही तकनीकी समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है कृपया सभी Playstore से दीक्षा ऐप को अनिवार्य रूप से Update कर लें ।

4. सभी दीक्षा प्रोफाइल में District, Block, School का चयन कर update कर लें । ( इस वीडियो लिंक का प्रयोग कर प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं )

 इन प्रशिक्षणों को पुन: लॉन्च किया गया है | कृपया यहाँ पर देखें:-  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!