दिनाँक : 10/02/2024 के लिए मीना मंच की सभा का प्रस्तावित कार्यक्रम

 

उच्च प्राथमिक विद्यालयों (मीना मंच) के लिए :-

जीवन कौशल शिक्षा के लिए निर्धारित मोड्यूल 'अरमान' में बच्चों के लिए दिए गए सभी सत्रों का समापन हो चुका है | आज बच्चों से 'पोस्ट टेस्ट' प्रपत्र भरवाया जायेगा | कृपया सभी बच्चों के टेस्ट प्रपत्र एकत्र करके उनका अवलोकन करें | यह भविष्य के लिए रणनीति बनाने में मददगार सिद्ध होगा | अवलोकन प्रपत्र को आप यहाँ से डाउनलोड करके प्रिन्ट कराकर बच्चों को दे सकते हैं | यदि प्रिन्ट की सुविधा उपलब्ध न हो तो बच्चों को A4 आकार के कागज़ वितरित करके उस पर टेस्ट करा सकते है | मीना मंच में बच्चों का अनुभव कैसा रहा उनसे जानने का प्रयास करें और उनके अनुभवों को साप्ताहिक बैठक पंजिका में अंकित करें |

उपयोगी प्रपत्र (meenamanch.in)

प्राथमिक विद्यालयों (बाल संसद) के लिए :-

आज बच्चों से सरल 'पोस्ट टेस्ट' प्रपत्र भरवाया जायेगा | कृपया सभी बच्चों के टेस्ट प्रपत्र एकत्र करके उनका अवलोकन करें | यह भविष्य के लिए रणनीति बनाने में मददगार सिद्ध होगा | अवलोकन प्रपत्र को आप यहाँ से डाउनलोड करके प्रिन्ट कराकर बच्चों को दे सकते हैं | यदि प्रिन्ट की सुविधा उपलब्ध न हो तो बच्चों को A4 आकार के कागज़ वितरित करके उस पर टेस्ट करा सकते है |

उपयोगी प्रपत्र (meenamanch.in)

कृपया बच्चों से मौखिक प्रश्नों के माध्यम से भी जानने का प्रयास करें कि बाल संसद का उनका अनुभव कैसा रहा ? उन्हें बाल संसद से क्या-क्या सीखने को मिला ? सुगमकर्ता यह भी जानने का प्रयास करें कि बाल-संसद की कौन-कौन-कौन सी बातें बच्चों को अच्छी लगी ? कौन से बिन्दु बच्चों के लिए रोचक थे और कौन से बिन्दु बच्चों के लिए समझना मुश्किल रहे |

सभी सुगमकर्ता आज (मीना मंच/बाल संसद) आज के आकलन के पश्चात् बच्चों के अनुभवों को अपनी साप्ताहिक बैठक पंजिका में भी अंकित करें |

आप लोगों के अनुभव जानने के लिए भी शीघ्र ही हम आपको भी एक ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध करायेंगें | जिसे शीघ्र ही यहाँ साझा किया जाएगा और whatsapp के माध्यम से भी आप तक पहुँचाया जाएगा | कृपया अपने अनुभव हमसे अवश्य साझा करियेगा |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!