सम्मानित सुगमकर्ताओं,
दिनाँक 6 अप्रैल को आप लोग बाल-संसद का गठन कर चुके हैं | इसके अतिरिक्त आप 13 अप्रैल को पहली बाल सभा भी आयोजित कर चुके हैं | कहीं कुछ छूट रहा हो तो आप पिछले सप्ताहों की गतिविधियों का पुनरावलोकन कर सकते हैं
पिछले सप्ताह की सभी गतिविधियों का अवलोकन करने के लिए कृपया यहाँ पर जाएँ-
आज:-
आपने विद्यालय की बाल संसद को 7 सदनों/विभागों में विभक्त किया है | आज हम 2 विभागों को उनके कार्य समझायेंगें -
विभाग एवम् उनके कार्यभार :
गृह विभाग-
- सभी कार्यों में समन्वयन (प्रधानमंत्री एवं उप-प्रधानमंत्री) |
शिक्षा विभाग-
- शिक्षा संबंधी गतिविधियों का सञ्चालन|
- अध्यापक की अनुपस्थिति में मेधावी बच्चों द्वारा शिक्षण व्यवस्था, टी0एल0एम0 कॉर्नर के लिए सामग्री निर्माण /एकत्र करना एवं रख-रखाव।
दोनों विभागों के कार्यों का दायित्व आप आपने विद्यालय की आवश्यकता के अनुसार बच्चों को समझा दीजिये |
आज के लिए अन्य बिन्दु :-
- बच्चों को बाल संसद के कार्यों से एक बार पुन: परिचित करायें | उन्हें प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थित होने के लिए प्रेरित करें |
- बड़े बच्चों को प्रेरित करें कि छोटे बच्चों, विशेषतया कक्षा-1 के बच्चों को अपने साथ ही विद्यालय आने के लिए उत्साहित करें ताकि बच्चों ख़ुशी-ख़ुशी विद्यालय आयें |
- बच्चों से ऐसे बच्चों की जानकारी लेने का प्रयास करें जो विद्यालय में नामांकन की आयु हैं और नामांकित नहीं है |
- ऐसे बच्चों की सूची तैयार करें जो विद्यालय नहीं आ रहे हैं |
- बचों में अच्छी आदतों का विकास करने के लिए उन्हें मीना की कहानियों में से 'मुर्गियों की गिनती' कहानी दिखाएँ |