सम्मानित सुगमकर्ताओं,
आशा है आप साप्ताहिक मीना सभाओं का निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सञ्चालन कर रहे होंगें | यदि किसी कारणवश पिछले सप्ताह की कोई गतिविधि छूट गयी है तो कृपया नीचे दिए गये लिंक पर जाकर उस गतिविधि को संचालित करने का कष्ट करें
आज के लिए :-
स्कूल हर दिन आए अभियान का संचालन- प्रगति के पंख प्रशिक्षण सत्र-1 पर आधारित
महत्वपूर्ण नोट- - विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) के साथ बैठक कर "हम सबका एक ही सपना स्कूल तक पहुंचे हर बच्चा अपना" मुद्दे पर बातचीत करना एवं अभिभावकों को प्रेरित कर बच्चों को स्कूल शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए एक कार्य योजना बनाना |
- आत्मरक्षा आपकी बेटी के लिए क्यों जरूरी है ? पर आधारित फिल्म दिखा कर चर्चा
- मासिक बैठक का आयोजन करते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) के सदस्यों, पावर एंजेल एवं किशोर किशोरियों का समूह बनाकर आस पास के घरों के 6 से 14 आयु वर्ग के आउट ऑफ स्कूल हुए बच्चों की सूची बनाना |
- सुगमकर्ता की सहायता से अभिभावकों से संपर्क कर, वे बच्चे जिन्होंने बीच में पढ़ाई छोड़ दी है या स्कूल नहीं आ रहे हैं, उनका चिन्हिकरण कर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना |
- टूल-10 अवश्य भर दीजिये
- प्रत्येक शनिवार मीना सभा का संचालन सुगमकर्ता के नेतृत्व में पावर एंजेल का सहयोग लेते हुए संचालित कराये जाएंगे जिसमे कक्षा 6 से 8 के सभी बालक एवं बालिकाएं प्रतिभाग करेंगे। कक्षा कक्षा 6, 7 तथा 8 से एक-एक बालिका का चयन पाॅवर एंजिल के रुप में किया जायेगा।
- सत्रों के दौरान प्रयोग होने वाले सभी माॅड्यूल सुगमकर्ता कार्यशाला में उपलब्ध कराये गये हैं तथा ई-मेल पर भी संलग्न हैं। यह माॅड्यूल डिजिटल फार्म अथवा विडियो के रुप में सभी सुगमकर्ता के पास अनिवार्य रूप से उपलब्ध हों।
- प्रत्येक सत्र की आख्या प्र्रशिक्षण के दौरान उपलब्ध कराये गये टूल नं0-10 पर सुगमकर्ता द्वारा अनिवार्य रूप से भरी जाये।
- यदि सत्र संचालन में किसी तरह की तकनीकी समस्या, संदेह, सवाल, जिज्ञासा हो अथवा माॅड्यूल/डिजिटल काॅमिक बुक/लिंक आदि प्राप्त करने में कठिनाई आ रही हो तो व्हाट्स ऐप नं0-8896127178 पर अपने प्रश्न के साथ विद्यालय ब्लाॅक एवं जनपद का नाम सहित विवरण प्रेषित कर सकते हैं।
अगामी साप्ताहिक सभाओं के लिए कृपया इन संसाधनों का अवलोकन कीजिये-
- अरमान
- नई शिक्षा नीति-2020
- प्रगति के पंख मोड्यूल
- प्रगति के पंख प्रशिक्षण संदर्शिका
- मीना मंच के गीत
- क्या आपने अपने विद्यालय की कक्षाओं में लगाने के लिए 'हमारे शिक्षक' फोटो फ्रेम बनवा लिए हैं ? यदि अभी तक नहीं तो नीचे दिए लिंक पर जाकर अपना विवरण भरें तो प्रिन्ट के लिए तैयार फोटो फ्रेम मिनटों में प्राप्त करें ईमेल से ....