Ads

17 अगस्त 2024 की साप्ताहिक बाल सभा के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम

0 मीना मंच


बाल सभा में पिछले सप्ताह आप बच्चों को मीना की कहानियों में से एक 'जीवन रक्षा' का दिखाई गयी तथा इसके सन्देश पर चर्चा की गयी | 
पिछले सप्ताह की सभी गतिविधियों का अवलोकन करने के लिए कृपया यहाँ पर जाएँ-


आज के लिए :-

    वर्तमान समय में बच्चों की सुरक्षा एक विशेष महत्व का विषय बना हुआ है | बच्चों को सम्भावित खतरे को भाँपने का प्रशिक्षण छोटी आयु से ही शुरू देना आवश्यक है क्योंकि आजकल तो छोटे-छोटे बच्चे भी सुरक्षित नहीं हैं | उन्हें यह भी समझाना आवश्यक है कि ख़तरा अपरिचित और परिचित दोनों ही तरह के लोगों से हो सकता है | घर से बाहर तो खतरे की आशंका बनी ही रहती है परिचितों के हर और जानी-पहचानी जगह पर भी सावधान रहने की आवश्यकता होती है |  आज बच्चों को यह चलचित्र दिखाएँ और इसके सन्देश से उन्हें भलीभांति अवगत करायें - 


बच्चों के लिए उपयोगी और संदेशपरक सभी चलचित्र यहाँ  पर उपलब्ध हैं -👉 लघु फ़िल्में 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!