महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय लखनऊ के पत्रांकः -GE-01/मिशन शक्ति / कार्ययोजना / 4507/2025-26 दिनांक 23.9.2025 के द्वारा आज का कार्यक्रम इस प्रकार निर्धारित किया गया है-
2025 27 सितंबर
समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट विद्यालय तथा केजीबीवी में की बालिकाओं द्वारा निकट के थाना या कोतवाली का भ्रमण, हेल्प लाइन नंबर व् FIR लिखने एवम गिरफ्तारी के समय व अन्य नियम के बारे मे बच्चो को बताना, साइबर क्राइम व धोखाधडी के बारे मे सचेत करना |