महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समस्त जनपद के लिए जीवन कौशल शिक्षा एवं कैपेसिटी बिल्डिंग के सम्बन्ध में शासनादेश जारी किया गया है |
पत्रांकः GE-84 / मीना मंच / 4426/2025-26
दिनांक 10.9 2025
विषयः-स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत जीवन कौशल शिक्षा एवं कैपेसिटी बिल्डिंग मद में पीएबी से स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष कार्ययोजना एवं बजट प्रेषित किये जाने के सम्बन्ध में।
वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2025-26 में स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड, भारत सरकार द्वारा प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों / कम्पोजिट विद्यालयों में जीवन कौशल शिक्षा तथा कैपेसिटी बिल्डिंग मद में धनराशि अनुमोदित की गयी है। तत्क्रम में जनपदों में जीवन कौशल शिक्षा एवं कैपेसिटी बिल्डिंग संबंधी निम्नलिखित गतिविधियों के आयोजन हेतु जनपदों को रु0 763.70440 लाख की लिमिट जारी की जा रही है, शासनादेश को यहाँ से डाउनलोड किया जा सकता है - (getButton) #text=(GE-84 / मीना मंच / 4426/2025-26) #icon=(link) #color=(#ff000)

