मैं भारत माॅं की बेटी हूॅं

0 मीना मंच
मैं भारत माॅं की बेटी हूॅं
आगे ही बढ़ना चाहूंगी
सेना का बनकर हिस्सा मैं
दुश्मन से लड़ना चाहूंगी
मैं भारत माॅं की बेटी हूॅं -----

पैरों की सब तोड़ जंजीरें
अब आगे बढ़ना चाहूंगी
पंख लगा कर पीठ पे अपने
अंबर में उड़ना चाहूंगी
मैं भारत माॅं की बेटी हूॅं -----

अंधियारों से लड़कर मैं तो
  नवदीप जलाना चाहूंगी
पंथ पुराने भाते न मुझको
नया मार्ग बनाना चाहूंगी
मैं भारत माॅं की बेटी हूॅं -----

मन में साहस का बल भर कर
मैं पर्वत चढ़ना चाहूंगी
बनूं ज्ञान विज्ञान की वाहक
बस इतना पढ़ना चाहूंगी
मैं भारत माॅं की बेटी हूॅं -----

 डॉ0 संदीप कुमार 
उच्च प्राथमिक विद्यालय मिठौली 
सम्भल, उत्तर प्रदेश

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!