सम्मानित सुगमकर्ताओं !
आशा है कि आप साप्ताहिक मीना सभाओं का संचालन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कर रहे होंगे। यदि 'मीना मंच' के संचालन को लेकर आपके मन में कोई सवाल या उलझन हो, तो बेझिझक हमें बताएं। हमसे संपर्क करने के लिए आप इस वेबसाइट पर उपलब्ध संपर्क फॉर्म में अपना प्रश्न लिखकर भेज सकते हैं। अगर किसी कारण पिछले सप्ताह की कोई गतिविधि छूट गई हो, तो कृपया नीचे दिए गए लिंक पर जाकर उसे पूरा कर सकते हैं।
आज के लिए :-
- आज के सत्र से कक्षा-6 की 'पृथ्वी और हमारा जीवन' पाठ्यपुस्तक के पाठ-9 'भारत: जलवायु' पर चर्चा कर लीजिये | इससे आज के प्रकरण को समझने में मदद मिलेगी |जलवायु परिवर्तन का अर्थ एवं कारणों पर चर्चा करें |
- जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव एवं इन्हें कम करने के लिए मिशन लाइफ द्वारा प्रस्तावित सात सकारात्मक व्यवहारों (जिन पर पिछली सभा में भी चर्चा हो चुकी है) को अपनाने पर चर्चा करें |
- कचरे के उचित प्रबन्धन पर विचार-विमर्श |
- नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समुदाय को जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर जागरूक करें |
- जलवायु परिवर्तन पर समझ विकसित करने के लिए इस चलचित्र का प्रदर्शन कीजिये-
- अन्य छात्र-छात्राओं को भी चर्चा में अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान करें |
- अन्त में सभी व्यवहारों पर छात्र-छात्राओं का अभिमुखीकरण/ज्ञान वर्द्धन सुगमकर्ता अथवा किसी अन्य शिक्षक/शिक्षिका द्वारा किया जाए |
- सत्र के लिए निर्धारित की गयी गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को आपने लक्ष्यों को निर्धारित करना सिखायें |
- उन्हें जीवन में लक्ष्य निर्धारण का महत्व समझाएं |
- जीवन में सभी के सामने समस्याएं आती रहती हैं | समस्याओं का सामना सकारात्मकता के साथ कैसे सामना करना चाहिए ? इस पर छात्रों चर्चा करें |
- उन्हें दृढ निश्चय कौशल की अवधारणा से अवगत करायें तथा इसके विकास के लिए उन्हें आवश्यक मार्ग-दर्शन प्रदान प्रदान करें |
- सभी छात्र-छात्राओं को भी चर्चा में अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान करें |
- अन्त में सत्र का समेकन करते हुए अभिभावकों और छात्र-छात्राओं का अभिमुखीकरण/ ज्ञान वर्द्धन सुगमकर्ता अथवा किसी अन्य शिक्षक/शिक्षिका द्वारा किया जाए |
आधा full के सभी कॉमिक बुक्स और निर्देशिका के विषय में विस्तृत जानकारी तथा पीडीफ और चलचित्र यहाँ पर उपलब्ध हैं-आधा full
यदि आपके पास 'प्रगति के पंख' पुस्तिका नही है तो यहाँ से डाउनलोड कर लीजिये- स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी
महत्वपूर्ण नोट-
प्रत्येक शनिवार मीना सभा का संचालन सुगमकर्ता के नेतृत्व में पावर एंजेल का सहयोग लेते हुए संचालित कराये जाएंगे जिसमे कक्षा 6 से 8 के सभी बालक एवं बालिकाएं प्रतिभाग करेंगे। कक्षा कक्षा 6, 7 तथा 8 से एक-एक बालिका का चयन पाॅवर एंजिल के रुप में किया जायेगा।
सत्रों के दौरान प्रयोग होने वाले सभी माॅड्यूल सुगमकर्ता कार्यशाला में उपलब्ध कराये गये हैं तथा ई-मेल पर भी संलग्न हैं। यह माॅड्यूल डिजिटल फार्म अथवा विडियो के रुप में सभी सुगमकर्ता के पास अनिवार्य रूप से उपलब्ध हों।
प्रत्येक सत्र की आख्या प्र्रशिक्षण के दौरान उपलब्ध कराये गये टूल नं0-10 पर सुगमकर्ता द्वारा अनिवार्य रूप से भरी जाये।
यदि सत्र संचालन में किसी तरह की तकनीकी समस्या, संदेह, सवाल, जिज्ञासा हो अथवा माॅड्यूल/डिजिटल काॅमिक बुक/लिंक आदि प्राप्त करने में कठिनाई आ रही हो तो व्हाट्स ऐप नं0 8896127178 पर अथवा meenamanch.selfesteem@gmail.com
अपने प्रश्न के साथ विद्यालय ब्लाॅक एवं जनपद का नाम सहित विवरण प्रेषित कर सकते हैं।
टूल संख्या -10
आपके विकास क्षेत्र में 'जीवन कौशल शिक्षा एवं कैपेसिटी बिल्डिंग' पर आधारित सुगमकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है तो प्रतिभागियों के लिए यहाँ से सुन्दर और आकर्षक प्रमाण-पत्र तत्काल प्राप्त करके खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय/महोदया से हस्ताक्षरित करा कर वितरित कर सकते हैं | फॉर्म में विवरण भरकर सबमिट करते ही प्रमाण-पत्र आपको ईमेल पर प्राप्त हो जायेगा -
(getButton) #text=(सुगमकर्ता के लिए प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र हेतु फॉर्म) #icon=(link) #color=(#ff000)
आप मीना मंच कार्यकारिणी के सदस्यों को प्रेरित करने के लिए उन्हें एक आकर्षक प्रमाण-पत्र देना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करके एक प्रमाण-पत्र सृजित कर लीजिये-
(getButton) #text=(कार्यकारिणी समिति प्रमाण-पत्र हेतु फॉर्म) #icon=(link) #color=(#ff000)
पॉवर एन्जिल के लिए यहाँ से प्रमाण-पत्र सृजित किया जा सकता है -
(getButton) #text=(पॉवर एन्जिल प्रमाण-पत्र) #icon=(link) #color=(#ff000)
ईको क्लब के सर्टीफिकेट अब आप अंग्रेजी में भी प्राप्त कर सकते है | नीचे दिए गये बटन पर क्लिक कीजिये-
(getButton) #text=(ईको क्लब प्रमाण-पत्र) #icon=(link) #color=(#ff000)
अगामी साप्ताहिक सभाओं के लिए कृपया इन संसाधनों का अवलोकन कीजिये-
अरमान
नई शिक्षा नीति-2020
प्रगति के पंख मोड्यूल
प्रगति के पंख प्रशिक्षण संदर्शिका
मीना मंच के गीत
