पॉवर एन्जिल का चयन एवम् मीना मंच की विभिन्न समितियों का गठन :-
- सभी विद्यार्थियों को एक बड़े कक्ष अथवा सुविधाजनक स्थान पर बैठाएं |
- मीना मंच की अध्यक्ष द्वारा सभी को आज की सभा के उद्देश्यों से अवगत कराया जाये |
- मीना मंच की कार्यकारिणी के द्वारा पॉवर एन्जिल के चुनाव की आवश्यक व्यवस्था की जाये |
- सुगमकर्ता द्वारा अपने दिशा निर्देशन में पॉवर एन्जिल के लिए चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न करायी जाये |
- मीना मंच के संस्थापक सदस्यों में से कुछ सदस्यों द्वारा मतगणना सम्पन्न की जाये |
- सुगमकर्ता द्वारा निर्वाचित 'पॉवर एन्जिल' को सम्मानित किया जाये तथा उसे उसके दायित्वों का बोध कराया जाये |
- मीना मंच को बेहतर और उपयोगी बनाने के लिए मीना मंच की विभिन्न समितियों का गठन करने में सुगमकर्ता द्वारा पॉवर एन्जिल की सहायता की जाये | समितियाँ इस प्रकार हो सकती हैं-
- पुस्तकालय समिति
- बुक बैंक समिति
- शिक्षण सहायक सामग्री रखरखाव समिति
- मध्याह्न भोजन समिति
- प्रात: कालीन सभा/प्रार्थना सभा समिति
- क्रीडा समिति
- सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति
- उपस्थिति निगरानी समिति, आदि |
- समस्त कार्यक्रम को 'मीना मंच की साप्ताहिक बैठक पंजिका' में सुगमकर्ता द्वारा अंकित किया जाये तथा कार्यकारिणी समिति की सचिव को प्रेरित किया जाये कि वह मीना मंच की साप्ताहिक सभाओं के अभिलेखीकरण को भलिभांति समझ लें ताकि अगामी सभाओं का अभिलेखीकरण वह स्वयं कर सके |
उपयोगी लिंक -