इस शनिवार मीना मंच की साप्ताहिक सभा में अभिभावकों के लिए विशेष सत्र
उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए : इस सप्ताह अभिभावकों के लिए सत्र का आयोजन किया जायेगा |
सत्र 9: अभिभावकों के लिए बढ़ते कदम (पृष्ठ संख्या 1८6 से 191)
प्राथमिक विद्यालयों के लिए : इस सप्ताह अभिभावकों के लिए सत्र का आयोजन किया जायेगा | कृपया अभिभावकों के साथ निम्नांकित बिन्दुओं पर चर्चा करें |
- बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे जो उनका अधिकार है।
- बच्चों एवं अपने बीच विश्वास का रिश्ता बनाएं।
- बच्चे हमारी जिम्मेदारी है इसलिए अपने जीवन के प्रत्येक दिन में से कुछ समय निकालेंगे जिससे वो अपनी समस्याओं को निःसंकोच कह सकें।
- बच्चों के बेहतर जीवन के लिए जीवन जीने से सम्बन्धित जो भी अधिकार है, जैसे- शिक्षा, खानपान आदि का प्रबन्ध करना हमारी मौलिक जिम्मेदारी है।
- अपने बच्चों के बेहतर जीवन के लिए अपने अवगुणों (नशे की आदत आदि) का त्याग करें क्योंकि घर के वातावरण का प्रभाव ही बच्चे पर पड़ता है।
- बच्चों को गल्तियाँ करने दे और उन्हे अपने अनुभवों से सीखने का पूरा अवसर दे और उनके हर बिन्दु को साझा करते हुए उनके साथ खडे़ रहें।
- बच्चों के नेतृत्व को उभारें जिससे उनमें आत्मविश्वास विकसित हो।
- बच्चों के द्वारा किये गये कार्यो की समय-समय पर सराहना करें जिससे बच्चे आपके रूप में बेहतर दोस्त पा सकें।
कृपया अभिभावकों को इस शैक्षिक वर्ष की दूसरी 'मीना पंचायत' के लिए अग्रिम रूप से आमन्त्रित कर दें | 'मीना पंचायत' मार्च माह के द्वितीय सप्ताह में प्रस्तावित हैं |
उपयोगी लिंक :-