उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए :-
सत्र 18: सामुदायिक संसाधन/हमारे सहयोगी
अरमान मॉड्यूल के पृष्ठ संख्या 147 से 150 तक
प्राथमिक विद्यालयों के लिए :
मीना का कहानियों से 'क्या मीना को स्कूल छोड़ना पड़ेगा ' कहानी का प्रदर्शन करें | कहानी के सन्देश पर बच्चों के साथ विस्तृत चर्चा करें एवम् उन्हें अपने विचार रखने के लिए प्रात्साहित करें |
कृपया ध्यान दीजिये:- इस शैक्षिक सत्र की साप्ताहिक सभाओं में आज का सत्र अन्तिम सत्र है | अगले सप्ताह बच्चों का पोस्ट टेस्ट लिया जायेगा | पोस्ट टेस्ट के प्रश्न पत्र आप 'मीना मंच' की वेबसाइट के 'डाउनलोड' मेनू से 'उपयोगी प्रपत्र' पृष्ठ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं | आप इन प्रश्न-पत्रों को अपने विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार पहले से ही तैयार कर लीजिये ताकि पोस्ट टेस्ट की दिन कोई असुविधा न हो |
सम्मानित सुगमकर्ताओं ! आप अवगत हैं कि एक शैक्षिक सत्र में मीना मंच की ओर से एक वर्ष में दो बार मीना पंचायत का आयोजन किया जाता है | पहली मीना पंचायत सितम्बर माह में और दूसरी 'अरमान' मोड्यूल' के माध्यम से जीवन कौशल शिक्षा के सभी अध्यायों की समाप्ति पर | वैसे तो दूसरी मीना पंचायत के लिए जनवरी माह निर्धारित है | लेकिन अपने जनपद की परिस्थितियों और अन्य कार्यक्रमों से समन्वय बनाते हुए 'जिला समन्वयक (बलिका शिक्षा) और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी 'मीना पंचायतों' की तिथि निर्धारित करते हैं | अत: इस सम्बन्ध में आप उनसे सम्पर्क करके तिथि का निर्धारण कर सकते हैं | मीना पंचायत विद्यालय, विकास क्षेत्र या फिर जनपद स्तर पर भी आयोजित की सकती है |
इस वर्ष विद्यालयों में मीना मंच का सफलता और सुगमतापूर्वक संचालन करने में हम आपकी कितनी सहायता कर पाये ? हम आपकी और क्या सहायता कर सकते हैं ? कृपया अपने विचार और सुझाव हमें इस वेबसाइट पर दिए गये मैसेज बॉक्स में अवश्य लिखकर भेजें |
उपयोगी लिंक :-