बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा परिषदीय विद्यालयों के लिए कक्षावार और विषयवार निपुण सूचियाँ उपलब्ध करायी हैं | ये सूचियाँ विद्यालय में कक्षावार चस्पा करने के निर्देश दिए गये हैं | निपुण सूचियों को अधिगम सम्प्राप्तियों के आधार पर तैयार किया गया | इनमे विषयवार उन दक्षताओं का उल्लेख किया गया है जिनकी प्राप्ति की अपेक्षा उस कक्षा के विद्यार्थियों से की जाती है | शिक्षक को भी इन्हें ही ध्यान में रखकर शिक्षण कार्य कराना होता है |
यदि आपके विद्यालय में कोई निपुण सूची उपलब्ध नही है तो आप उसे यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं -