निपुण भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यार्थियों के लिए कक्षावार और विषयवार कुछ दक्षताएँ निर्धारित की गयी हैं | इन दक्षताओं को निपुण सूची में प्रदर्शित किया गया है | इसके साथ ही इन दक्षताओं के आधार पर विद्यार्थियों की प्रगति के आकलन के लिए कक्षावार और विषयवार तालिकाएँ भी तैयार की गयी हैं | इन तालिकाओं को विद्यार्थियों के नियमित अन्तराल के आलकन के उपरान्त भरा जाता है | सभी कक्षा और विषयों की तालिकाएँ यहाँ से डाउनलोड की जा सकती हैं -