उच्च प्राथमिक विद्यालयों (मीना मंच) के लिए :-
अरमान मोड्यूल का सत्र 2 : प्राथमिक सहायता (पृष्ठ संख्या 27 से 34 तक)
बच्चों को रोल प्ले अवश्य करायें |
प्राथमिक विद्यालयों (बाल संसद) के लिए :-
बच्चों की 'गुड टच, बैड टच' की समझ को परखने के लिए उनसे बातचीत करते हुए प्रश्न करें | जानने का प्रयास करें कि बच्चें पिछले सप्ताह समझाये गये इस विषय को कितना समझ पाये ? बच्चों को अभिव्यक्ति के पर्याप्त अवसर प्रदान करें | सत्र के अन्त में बच्चों को समझाएं कि बालक और बालिका दोनों को ही अच्छे और बुरे स्पर्श में भेद करना सीखना होगा | साथ ही उन्हें यह भी समझाएं कि यदि उन्हें किसी का स्पर्श बुरा लगता है तो चुप न रहें और तुरन्त अपने शिक्षक/शिक्षका या माता-पिता को अवश्य बतायें |
इस सप्ताह के लिए उपयोगी लिंक -