आज से जीवन कौशल शिक्षा पर आधारित 'अरमान' मोड्यूल के सत्र प्रारम्भ होने जा रहे हैं | इसलिए पहले से ही प्री-टेस्ट प्रश्नावली के पत्रक छात्र संख्या के अनुसार प्रिन्ट/फोटोकॉपी करवाकर तैयार रखें |
सर्वप्रथम बच्चों को प्री-टेस्ट करने के लिए दें |
इसके उपरान्त अरमान मोड्यूल के पृष्ठ संख्या 22 पर जाएँ और सत्र-1 स्काउट/गाइड, योगासन, प्राणायाम और पी०टी0 को दिए गये निर्देशों के अनुसार पूर्णतया सम्पन्न करायें |
प्राथमिक विद्यालयों (बाल संसद) के लिए -
मीना मंच की सभा में बच्चों को 'गुड टच और बैड टच के विषय में समझायें |
यहाँ पर दी गयी लघु फिल्मों में से 'कोमल' लघु फिल्म बच्चों को दिखाएँ | यह लघुफिल्म अच्छे और बुरे स्पर्श को समझने में बच्चों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी |
उपयोगी लिंक-