उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए -
- 'मै और मेरी बातें' प्रश्नावली को कक्षा 7 और 8 की छात्र संख्या के अनुसार पहले से ही प्रिन्ट करवाकर तैयार रखें |
- कक्षा 7 और 8 के छात्र-छात्राओं से इस प्रश्नावली को भरवाकर एक फाइल में सुरक्षित रख लें |
- अरमान मोड्यूल के पृष्ठ संख्या 13 से 20 तक दी गयी तीनों गतिविधियों को सम्पन्न करायें |
प्राथमिक विद्यालयों के लिए -
- सुगमकर्ताओं के लिए तैयार की गयी 'प्राथमिक विद्यालय में मीना' नामक संदर्शिका की सहायता बच्चों को मीना कैबिनेट/बाल संसद क विषय में और अधिक जानकरी दें | ( देखिये पृष्ठ संख्या-41)
- 'आम का बंटवारा' लघुकथा का प्रदर्शन करें एवं इस पर बच्चों को अभिव्यक्ति के लिए प्रेरित करें |
उपयोगी लिंक-