पिछले सप्ताह की सभी गतिविधियों का अवलोकन करने के लिए कृपया यहाँ पर जाएँ-
अभी तक :-
आपने विद्यालय की बाल संसद को 7 सदनों/विभागों में विभक्त किया है | अभी तक आयोजित बाल सभाओं में आप बच्चो को समझा चुके हैं कि ये सभी 7 विभाग कैसे काम करेंगें | कहीं कोई अस्पष्टता है तो आप यहाँ पर क्लिक करके अपना संशय दूर आकर सकते हैं -
बाल संसद का गठन (meenamanch.in)
आज के लिए :-
अब आगे हमें सबसे पहले बच्चों को उनके बाल अधिकारों से अवगत कराना है लेकिन अब विद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश शुरू होने जा रहा है तो यह आवश्यक हो जाता है कि हम बच्चों को उनकी सुरक्षा के लिए सचेत करें | बालिकाओं को भी और बालकों को भी ............ इसके लिए हम पुरस्कृत लघुफिल्म 'ख़ुशी' की सहायता लेंगें | कृपया बच्चों को खतरों भाँपने के लिए उचित रूप से प्रशिक्षित करें | बच्चे और उनके माता-पिता भी कुछ परिचितों, रिश्तेदारों पर आवश्यकता से अधिक विश्वास कर लेते हैं जो बच्चों की सुरक्षा के लिए बिलकुल भी ठीक नही है |
लघुफिल्म के प्रदर्शन के उपरान्त बच्चों से फिल्म के सन्देश पर खुलकर चर्चा करें | बच्चों को अभिव्यक्ति के पर्याप्त अवसर प्रदान करें |
मीना मंच और बाल संसद के लिए की सभी लघुफिल्में यहाँ उपलब्ध हैं 👉