सम्मानित सुगमकर्ताओं,
आपके द्वारा वर्ष भर पूरे समर्पण भाव से मीना मंच की साप्ताहिक सभाओं का संचालन किया | दो दिवसीय प्रशिक्षण इस कार्य में आपके लिए अवश्य सहायक रहा होगा | किसी भी कार्य को बेहतर तरीके से शुरू करने और बेहतर तरीके से जारी रखने के उपरान्त यह आवश्यक हो जाता है कि उसका समापन भी बेहतर तरीके से ही हो | इस शैक्षिक वर्ष के कैलेण्डर में दिए गये सभी सत्र सम्पन्न हो चुके हैं | अब वार्षिक परीक्षा प्रारम्भ होने को हैं उससे पूर्व ही हमें दूसरी और अन्तिम मीना पंचायत का आयोजन करना होगा | वर्ष में दो बार मीना पंचायत का प्रावधान है, एक बार सत्र के मध्य अर्थात सितम्बर के महीने में और दूसरी बार फ़रवरी या शैक्षिक सत्र की समाप्ति से पूर्व मार्च में |
आज के लिए :- मीना पंचायत की तैयारी
आज की मीना सभा में सभी बच्चों और समस्त शिक्षकों को सम्मिलित होना है और मीना पंचायत की तैयारी की तैयारी करनी हैं -
- मीना पंचायत की तैयारी के लिए तिथि निर्धारित करें | यह अगामी सप्ताह का शनिवार भी हो सकता है या फिर जिस दिन सबकी सहमति बने | तिथि को नोट करके रखें |
- मीना पंचायत में विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यों, अभिभावकों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को यथासमय निमन्त्रण देने का दायित्व निर्धारित किया जाए ताकि जिसे दायित्व मिले वह समय से सबकों सूचित कर सके |
- मीना पंचायत हेतु कक्षा का निर्धारण कर लें तथा उचित बैठक व्यवस्था पर विचार विमर्श कर लें |
- कक्ष की साज- सज्जा के लिए भी बच्चों को शिक्षक/शिक्षिकाओं को नामित कर लें |
- तीन पॉवर एंजिल्स को पूर्वाभ्यास कराएं ताकि वे मीना पंचायत में सबके सम्मुख मीना मंच द्वारा बच्चों और समाज के हित में किये गये कार्यों को बेहतर तरीके से प्रस्तुत कर सकें |
- मीना मंच मंच की सभी समितियों को भी वर्ष में अपने द्वारा किया गये कार्यों का विवरण तैयार करने के लिए कहें |
- मीना मंच कार्यकारिणी समिति की अध्यक्ष को तैयारी कराएं ताकि वह मीना पंचायत में बारीकी से मीना सभा के उद्देश्यों को सबके सम्मुख रख सकें |
- मीना मंच सुगमकर्ता मीना पंचायत का एजेण्डा/रूपरेखा तैयार कर लें ताकि मीना संचालन सुव्यवस्थित हो सके |
- मीना मंच में समुदाय के जिस अभिभावक, विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य का सर्वाधिक सहयोग रहा हो, उन्हें सम्मानित करने के लिए पूर्व से ही उनका मनोनयन कर लें |
- प्रधानाध्यापक यदि चाहें तो मीना मंच सुगमकर्ता और पॉवर एंजिल्स को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट प्रयासों के लिए उन्हें सम्मानित करते समय प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सकते है | प्रशस्ति-पत्र हेतु शीघ्र ही इसी वेबसाइट पर फॉर्म उपलब्ध करा दिया जाएगा जो वांछित सूचनाओं को भरने बाद स्वत: ईमेल पर प्राप्त हो जायेगा अथवा डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा | जिसका प्रिन्ट निकलवा कर हस्ताक्षरित करके दिया जा सकेगा |
- टूल-10 अवश्य भर दीजिये
आधा full के सभी कॉमिक बुक्स और निर्देशिका के विषय में विस्तृत जानकारी तथा पीडीफ और चलचित्र यहाँ पर उपलब्ध हैं-
यदि आपके पास 'प्रगति के पंख' पुस्तिका नही है तो यहाँ से डाउनलोड कर लीजिये-
महत्वपूर्ण नोट-
- प्रत्येक शनिवार मीना सभा का संचालन सुगमकर्ता के नेतृत्व में पावर एंजेल का सहयोग लेते हुए संचालित कराये जाएंगे जिसमे कक्षा 6 से 8 के सभी बालक एवं बालिकाएं प्रतिभाग करेंगे। कक्षा कक्षा 6, 7 तथा 8 से एक-एक बालिका का चयन पाॅवर एंजिल के रुप में किया जायेगा।
- सत्रों के दौरान प्रयोग होने वाले सभी माॅड्यूल सुगमकर्ता कार्यशाला में उपलब्ध कराये गये हैं तथा ई-मेल पर भी संलग्न हैं। यह माॅड्यूल डिजिटल फार्म अथवा विडियो के रुप में सभी सुगमकर्ता के पास अनिवार्य रूप से उपलब्ध हों।
- प्रत्येक सत्र की आख्या प्र्रशिक्षण के दौरान उपलब्ध कराये गये टूल नं0-10 पर सुगमकर्ता द्वारा अनिवार्य रूप से भरी जाये।
- यदि सत्र संचालन में किसी तरह की तकनीकी समस्या, संदेह, सवाल, जिज्ञासा हो अथवा माॅड्यूल/डिजिटल काॅमिक बुक/लिंक आदि प्राप्त करने में कठिनाई आ रही हो तो व्हाट्स ऐप नं0-8896127178 पर अपने प्रश्न के साथ विद्यालय ब्लाॅक एवं जनपद का नाम सहित विवरण प्रेषित कर सकते हैं।
ईको क्लब के विषय में विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें - ईको-क्लब
मीना मंच सुगमकर्ता प्रशिक्षण के लिए प्रमाण-पत्र चाहते हैं ? तो यहाँ क्लिक करें और अपना विवरण भरकर आकृषक प्रमाण-पत्र तुरन्त सृजित कर लें |
अगामी साप्ताहिक सभाओं के लिए कृपया इन संसाधनों का अवलोकन कीजिये-