हमने मीना मंच की सभाओं को जीवन्त, ऊर्जावान और रूचिकर बनाने के लिए कुछ प्रेरक गीतों का संकलन किया है | यदि आप इनमें से किसी गीत को स्वर और संगीतबद्ध कर सकते हैं तो हमें अपनी वीडियो/ऑडियो भेजिए | हम उन्हें अपने you tube चैनल पर आपके क्रेडिट के साथ रखकर इन गीतों के साथ संलग्न कर देंगें ताकि अधिक से अधिक बच्चे लाभान्वित हो सकें | यदि आपका खुद का you tube चैनल है तो आप उसी पर गीत को अपलोड करके हमें लिंक भेज सकते हैं | उसे ही यहाँ से सम्बद्ध कर दिया जायेगा |
कृपया इस पुनीत कार्य में सहभागी अवश्य बनें |
आप हमें यहाँ भी सम्पर्क कर सकते हैं -
(contact-form)