13 सितम्बर 2025 की साप्ताहिक मीना सभा के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम

0 मीना मंच



 सम्मानित सुगमकर्ताओं, 
आशा है आप साप्ताहिक मीना सभाओं का निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सञ्चालन कर रहे होंगें | यदि आपके मन में 'मीना मंच' के संचालन को लेकर कोई प्रश्न या उलझन है तो नि:संकोच भाव से आप हमें अवगत करा सकते हैं | हमसे सम्पर्क करने के लिए आप इसी वेबसाइट पर उपलब्ध सम्पर्क फॉर्म में अपना प्रश्न लिखकर हमें भेज सकते हैं | यदि किसी कारणवश पिछले सप्ताह की कोई गतिविधि छूट गयी है तो कृपया नीचे दिए गये लिंक पर जाकर उस गतिविधि को संचालित कर सकते हैं|

 आज के लिए :-  

आधा full कॉमिक बुक-5 'खतरे में बद्लीपुर' पर आधारित
  1. आधा full कॉमिक बुक-5 'खतरे में बद्लीपुर' का वाचन करें अथवा इसका वीडियो प्रदर्शन करें |
  2. कहानी के सन्देश पर चर्चा करें |
  3. कहानी के अन्त में दिए गये 'अवश्य खेलें' पर गतिविधि करायें |
  4. विभिन्न संचार माध्यमों के द्वारा फैलाई जा रही रंग-रूप और आदर्श शरीर रूप की झूठी अवधारणाओं पर भी चर्चा करें |
  5. सभी छात्र-छात्राओं को भी चर्चा में अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान करें |
  6. अन्त में सत्र का समेकन करते हुए छात्र-छात्राओं का अभिमुखीकरण/ज्ञान वर्द्धन सुगमकर्ता अथवा किसी अन्य शिक्षक/शिक्षिका द्वारा किया जाए |
पिछले सप्ताह का छूटा हुआ सत्र:-
  • सार्वजनिक अवकाश होने के कारण पिछले सप्ताह मीना सभा का आयोजन नही किया जा सका था | कृपया पिछले सत्र के इन महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी समय निकालकर चर्चा कर लीजिये 
  1. बच्चों को प्रेरित करें कि विद्यालय और समुदाय में उन स्थानों का चिह्नीकरण करें जहाँ उन्हें खतरे का आभास होता है | जैसे टूटा हुआ शौचालय, गटर के ढक्कन का खुला होना, बोरवेल का खुला होना |
  2. उन्हें प्रेरित करें कि वें ऐसे स्थानों को लाल रंग से चिह्नित करें और जहाँ वहाँ लाल रंग की झण्डी लगायें |
    • छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों को भी चर्चा में अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान करें |
    • छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों को जलवायु संरक्षण की शपथ दिलायें |
    • टूल-10 अवश्य भर दीजिये
    • आधा full के सभी कॉमिक बुक्स और निर्देशिका के विषय में विस्तृत जानकारी तथा पीडीफ और चलचित्र यहाँ पर उपलब्ध हैं-

      यदि आपके पास 'प्रगति के पंख' पुस्तिका नही है तो यहाँ से डाउनलोड कर लीजिये- 


      महत्वपूर्ण नोट- 

      1. प्रत्येक शनिवार मीना सभा का संचालन सुगमकर्ता के नेतृत्व में पावर एंजेल का सहयोग लेते हुए संचालित कराये जाएंगे जिसमे कक्षा 6 से 8 के सभी बालक एवं  बालिकाएं प्रतिभाग करेंगे। कक्षा कक्षा 6, 7 तथा 8 से एक-एक बालिका का चयन पाॅवर एंजिल के रुप में किया जायेगा।
      2. सत्रों के दौरान प्रयोग होने वाले सभी माॅड्यूल सुगमकर्ता कार्यशाला में उपलब्ध कराये गये हैं तथा ई-मेल पर भी संलग्न हैं। यह माॅड्यूल डिजिटल फार्म अथवा विडियो के रुप में सभी सुगमकर्ता के पास अनिवार्य रूप से उपलब्ध हों।
      3. प्रत्येक सत्र की आख्या प्र्रशिक्षण के दौरान उपलब्ध कराये गये टूल नं0-10 पर सुगमकर्ता द्वारा अनिवार्य रूप से भरी जाये। 
      4. यदि सत्र संचालन में किसी तरह की तकनीकी समस्या, संदेह, सवाल, जिज्ञासा हो अथवा माॅड्यूल/डिजिटल काॅमिक बुक/लिंक आदि प्राप्त करने में कठिनाई आ रही हो तो व्हाट्स ऐप नं0- 8896127178 पर अथवा meenamanch.selfesteem@gmail.com अपने प्रश्न के साथ विद्यालय ब्लाॅक एवं जनपद का नाम सहित विवरण प्रेषित कर सकते हैं।

      आप नवगठित मीना मंच कार्यकारिणी के सदस्यों को प्रेरित करने के लिए उन्हें एक आकर्षक प्रमाण-पत्र देना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करके एक प्रमाण-पत्र सृजित कर लीजिये-

      (getButton) #text=(कार्यकारिणी समिति प्रमाण-पत्र हेतु फॉर्म) #icon=(link) #color=(#ff000)

      पॉवर एन्जिल के लिए यहाँ से प्रमाण-पत्र सृजित किया जा सकता है -  

      (getButton) #text=(पॉवर एन्जिल प्रमाण-पत्र) #icon=(link) #color=(#ff000)

      अपने मीना कक्ष को सुन्दर और आकर्षक बनाने के लिए आप उसके लिए बैनर यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं - 

      मीना कक्ष के लिए बैनर 

      अगामी साप्ताहिक सभाओं के लिए कृपया इन संसाधनों का अवलोकन कीजिये-

  • यदि अभी तक भी आपने दीक्षा पर Self Esteem का प्रशिक्षण पूरा नहीं किया तो कृपया नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके पूरा कर लें -


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!