सम्मानित सुगमकर्ताओं,
आप लोग बाल-संसद का गठन कर चुके हैं | इसके अतिरिक्त आप लोग पिछली साप्ताहिक बाल सभाओं का भी आयोजन कर चुके हैं | कहीं कुछ छूट रहा हो तो आप पिछले सप्ताहों की गतिविधियों का पुनरावलोकन कर सकते हैं
पिछले सप्ताह की सभी गतिविधियों का अवलोकन करने के लिए कृपया यहाँ पर जाएँ-
अभी तक :-
आपने विद्यालय की बाल संसद को 7 सदनों/विभागों में विभक्त किया है | अभी तक आयोजित बाल सभाओं में आप बच्चो को समझा चुके हैं कि ये सभी 7 विभाग कैसे काम करेंगें | कहीं कोई अस्पष्टता है तो आप यहाँ पर क्लिक करके अपना संशय दूर आकर सकते हैं -
बाल संसद का गठन (meenamanch.in)
आज के लिए :-
- बच्चों की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है तो यह आवश्यक हो जाता है कि हम बच्चों को उनकी सुरक्षा के लिए सचेत करें |
- सुरक्षा की आवश्यकता बालिकाओं को भी और बालकों को भी |
- बच्चों को सम्भावित खतरों को भांपने में सक्षम बनाने की आवश्यकता है |
- इसके लिए हम पुरस्कृत लघुफिल्म 'ख़ुशी' की सहायता लेंगें |
- कृपया बच्चों को खतरों भाँपने के लिए उचित रूप से प्रशिक्षित करें | बच्चे और उनके माता-पिता भी कुछ परिचितों, रिश्तेदारों पर आवश्यकता से अधिक विश्वास कर लेते हैं जो बच्चों की सुरक्षा के लिए बिलकुल भी ठीक नही है |
लघुफिल्म के प्रदर्शन के उपरान्त बच्चों से फिल्म के सन्देश पर खुलकर चर्चा करें | बच्चों को अभिव्यक्ति के पर्याप्त अवसर प्रदान करें |
मीना मंच और बाल संसद के लिए की सभी लघुफिल्में यहाँ उपलब्ध हैं 👉