अभी तक आप लोग उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मीना मंच के संस्थापक सदस्यों का चयन और कार्यकारिणी का पुनर्गठन कर चुके होंगें | प्राथमिक विद्यालयों में मीना मंच की ;बाल संसद का गठन कर लिया गया होगा | तो इस सप्ताह हमें अपनी पॉवर एंजिल्स का चुनाव करना है | यह चुनाव मतदान प्रणाली द्वारा कराया जाए ताकि बच्चे लोकतन्त्र की इस महत्वपूर्ण प्रणाली को समझ जायें |
पॉवरएन्जिल के चुनाव के उपरान्त मीना मंच की कार्यकारिणी के अध्यक्ष व सभी सदस्यों और पॉवर एन्जिल को उनको दायित्वों को भलीभांति अवगत कराएँ ताकि वे इस सत्र में अपना भरपूर योगदान दे सकें |
इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालयों में भी संभी समितियों को उनके कार्य एवम् दायित्वों से भलीभांति अवगत कराएँ |
महत्वपूर्ण :- वर्तमान माह में संचारी रोग से रोकथाम के विशेष अभियान चलाया जा रहा है | इसलिए आज की सभा में बच्चों को संचारी रोग और उनकी रोकथाम के विषय में जानकरी दें | संचारी रोगों की रोकथाम में मीना मंच की भूमिका निर्धारित करते हुए उन्हें समझायें कि किस प्रकार से इस सन्दर्भ में नुक्कड़ नाटकों, रैली और जनसम्पर्क के माध्यम से वे समाज में इन रोगों के प्रति जागरूकता फैलाकर अपने गाँव समाज हित कर सकते हैं |
पॉवर एन्जिल के विषय में जानने के लिए नीचे दिए गये बटन पर क्लिक करें -