6 अप्रैल 2024 की साप्ताहिक मीना सभा के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम

 

राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक: GE-84/पॉवर एन्जिल/15426/2023-24 दिनाँक 29/03/2024 के साथ संलग्न कैलेण्डर के अनुसार 06/04/2024 का प्रस्तावित कार्यक्रम 

मीना मंच का गठन

1. मीना की फिल्म दिखाकर चर्चा एवं रोल प्ले ।

2. मीना मंच कार्यक्रम के बारें में बच्चों को अवगत कराते हुए गतिविधि के द्वारा पॉवर एंजेल का चयन व पॉवर एंजेल के कार्यों के बारें में चर्चा करना |

3. मीना मंच के गठन की घोषणा तथा प्रचार प्रसार 1

4. मीना मंच का गठन तथा मंच के पदाधिकारियों को उन‌के कार्य एवं दायित्व के सम्बन्ध में प्रशिक्षित करना

5. शिक्षकों के लिए आत्मरक्षा सम्बन्धी संदेश पर आधारित फिल्म दिखा कर चर्चा

विद्यालयों हेतु परामर्श:-

  • एक दिन पूर्व सभी शिक्षकों को अवगत करा दें कि कल अर्थात 06/04/2024 को यथा सम्भव अवकाश न न लें |
  • सभी बच्चों को अवगत करा दें कि कल मीना मंच के विषय में जानकारी दी जायेगी तथा मंच का पुनर्गठन किया जायेगा | अतः सभी बच्चों को विद्यालय में अवश्य आना है | 
  • मीना मंच को नेतृत्व प्रदान करने हेतु सुगमकर्ता प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके/चुकी हैं | सुगमकर्ता मीना मंच की साप्ताहिक सभा के लिए पूर्व में ही सभी तैयारी कर लें एवं आवश्यक संसाधन जुटा लें |
  • विद्यालय के अन्य सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं/अनुदेशकों को भी इस सभा में सक्रिय रूप से और मनोयोग से प्रतिभाग करना है |  
कार्यवाही: 
  • सर्वप्रथम बच्चों को मीना के विषय सामान्य जानकारी दें |
  •  इसके लिए चलचित्रों और मीना की कहानियों का सहारा लिया जा सकता है |
  • बच्चों को मीना मंच के उद्देश्यों से अवगत कराएं |
  • मीना मंच के गठन की प्रक्रिया आरम्भ करते हुए 20 फाउण्डर मेम्बर का चयन करें | 
  • मीना मंच की कार्यकारिणी समिति का गठन करें |
  • कार्यकारिणी समिति के सहयोग से सुगमकर्ता सभी तीनों कक्षाओं के लिए एक-एक पॉवर एन्जिल का चयन करें | मतदान प्रक्रिया द्वारा पॉवर एन्जिल का निर्वाचन अधिक उपयुक्त रहेगा |
  • सुगमकर्ता द्वारा कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों और पॉवर एन्जिल को उनके कार्यों एवम् दायित्वों में प्रशिक्षित किया जाये |
  • मीना मंच के प्रभावी संचालन हेतु आवश्यकतानुसार अन्य समितियों का भी गठन किया जाए और उन्हें भी उनके दायित्वों से अवगत कराया जाये | उदहारण के लिए - पुस्तकालय समिति | इस समिति को विद्यालय के पुस्तकालय के बेहतर संचालन के लिए प्रशिक्षित किया जा सकता है  | 
  • तीनों पॉवर एंजिल्स, कार्यकारिणी समिति व अन्य सभी समितियों के सदस्यों के नाम विद्यालय में उचित स्थान पर प्रमुखता से प्रदर्शित किये जाएँ |
  • मीना मंच के गठन की पूरी कार्यवाही का दस्तावेजीकरण करना सुगमकर्ता का दायित्व है |
  • प्रारम्भिक रूप से कुछ साप्ताहिक सभाओं का अभिलेखीकरण सुगमकर्ता स्वयं करें तथा भविष्य की सभाओं के लिए कार्यकारिणी समिति के/की सचिव को इस कार्य के लिए प्रशिक्षित करें |  
अगामी साप्ताहिक सभाओं के लिए कृपया इन संसाधनों का अवलोकन कीजिये-

एक टिप्पणी भेजें

10 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. आज मीना मंच का गठन किया गया। सभी बच्चे अपने दायित्व को पाकर बहुत प्रसन्न हैं।

    जवाब देंहटाएं
  2. Aaj c s chilli m Meena Manch k antargat power angel r कार्यकारिणी सदस्यों का गठन किया गया बालिकाओं का उत्साह देखते ही बनता था

    जवाब देंहटाएं
  3. आज 6/4/24 को मीना मंच का पुनर्गठन किया गया और पावर एंजिल की एक्टिविटी बुक प्रगति के पंख का प्रथम सत्र स्कूल हर दिन आएं पर बच्चों द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया।

    जवाब देंहटाएं
  4. 6/4/24 को मीना मंच का गठन किया गया। सभी बच्चों ने प्रतिभाग किया ।सभी बच्चे बहुत खुश हुए।

    जवाब देंहटाएं
  5. Meena manch ka gathan 8/4/2024 ko kiya gaya...sabhi bachche khush hai

    जवाब देंहटाएं
  6. दिनांक 6 अप्रैल 2024 को यूपीएस सिरमौर विकासखंड जैतपुर महोबा में मीना मंच का पुनर्गठन किया गया जिससे सभी बच्चे बहुत प्रसन्न हुए

    जवाब देंहटाएं

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!