नवीनतम शासनादेश पत्रांक-GE-84/ मीना मंच/बांल संसद / 2195/2023-24 दिनांक 23-05-2023 के अनुसार - प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में बाल संसद का गठन करके प्रत्येक सप्ताह बाल सभा की जायेगी |
- बाल संसद की कार्यवाही को अभिलेखिकृत करने के लिए एक पंजिका बनायें
- पंजिका में बाल संसद के उद्देश्यों एवं कार्यों का उल्लेख करें
- बाल सभा का आयोजन करके बाल संसद का गठन करें
- बाल संसद की सभी विभागों को उनके कार्यों से अवगत कराएं
- प्रत्येक बाल सभा के कार्यवृत्त को पंजिका में अंकित करने का दायित्व बाल संसद सुगमकर्ता का होगा