मीना की कहानी से बदलाव हुआ है
हर बालिका में शिक्षा का चाव हुआ है
सहमी नहीं रही अब सीखा है मुस्कराना
मीना की सखी बनकर हिम्मत से सिर उठाना
लड़की के हक से वाकिफ हर गांव हुआ है
मीना की कहानी से बदलाव हुआ है
कठिनाइयों से जूझें और हल निकालें मिलकर
आओ सवाल पूछ बैठें न होंठ सिलकर
पनपा है बीज बरगद की छांव हुआ है
मीना की कहानी से बदलाव हुआ है
बेटी नहीं है कमतर बेटों से किसी सूरत
बेटी की मुस्कुराहट से जग है खूबसूरत
अब जाग्रत सभी में यह भाव हुआ है
मीना की कहानी से बदलाव हुआ है
घर पहली पाठशाला माँ ही गुरु है पहली
वो पढ़ गई तो मानो पीढ़ी ही पूरी पढ़ ली
शिक्षित हुए तो बेहतर बर्ताव हुआ है
मीना की कहानी से बदलाव हुआ है
कुहू बनर्जी, लखीमपुर खीरी