अपना दिन हम मनाएँ तो बड़ा मज़ा आए
इस त्योहार को बनाएँ तो बड़ा मज़ा आए
सखियों मिल-जुल गाएँ तो बड़ा मज़ा आए
मौज-मस्ती मनाएँ तो बड़ा मज़ा आए।
संग सखियन हम मेले मनाएँ,
अपने जीवन में रौनक बढ़ाएँ
चूल्हा-चौका भुलाएँ तो बड़ा मज़ा आए।
संग सखियन हम पींगें चढ़ाएँ
सारे पिंजरों से पीछा छुड़ाएँ
हम भी पर फैलाएँ तो बड़ा मज़ा आए
हम सब ऊँची उड़ पाएँ तो बड़ा मज़ा आए
संग सखियन कानूनवा बनाएँ,
हक बराबर के सबको दिलाएँ
जायदाद बेटी भी पाए तो बड़ा मज़ा आए
बिटिया मालिक बन जाए तो बड़ा मज़ा आए
- कमला भसीन