बाप (बेटी से) - पढना है। पढना है !! क्यों पढ़ना है?
तुम लड़की हो तुम्हें क्यों पढ़ना है?
पढ़ने को बेटे काफी हैं तुम्हें क्यों पढ़ना है?
बेटी (बाप से) - यदि पूछा ही है तो सुनो मुझे क्यों पढ़ना है क्योंकि में लड़की हूँ मुझे पढ़ना है
पढ़ने की मुझे मनाही है सो पढ़ना है
मुझमें भी तरुणाई है सो पढ़ना है
सपनों ने ली अंगड़ाई है सो पढ़ना है
कुछ करने की मन में आई है सो पढ़ना है
क्योंकि में लड़की हूँ मुझे पढ़ना है
मुझे दर-दर नहीं भटकना है सो पढ़ना है
मुझे अपने पाँवों चलना है सो पढ़ना है
मुझे अपने डर से लड़ना है सो पढ़ना है
क्योंकि में लड़की हूँ मुझे पढ़ना है
कई जोर-जुल्म से बचना है सो पढ़ना है
कई कानूनों को परखना है सो पढ़ना है
मुझे नए धर्मों को रचना है सो पढ़ना है
मुझे सब कुछ भी तो बदलना है सो पढ़ना है
क्योंकि में लड़की हूँ मुझे पढ़ना है
हर ज्ञानी से बतियाना है सो पढ़ना है
मीरा का भजन भी गाना है सो पढ़ना है
मुझे अपना राग बनाना है सो पढ़ना है
अनपढ़ का नहीं ज़माना है सो पढ़ना है
- कमला भसीन