मुँह सी के अब जी न पाऊँगी



मुँह सी के अब जी न पाऊँगी

ज़रा सबसे यह कह दो - 2

बाबा कहे बिटिया पढ़ने न जाना- 2 अपना मैं ज्ञान बढ़ाऊँगी, ज़रा सबसे यह

अम्मा कहे बिटिया शीश झुकाना - 2

सर को मैं ऊँचा उठाऊँगी,

ज़रा सबसे.. भइया कहे बिटिया चौखट न लांघो 2

अब न गुलामी सह पाऊँगी,

जरा सबसे......


दुनिया कहे मुनिया मन की न करना - 2 अपने मैं सपने सजाऊँगी, ज़रा सबसे.......

अपना मैं मान बढ़ाऊँगी, ज़रा सबसे......

अपना मैं ज्ञान बढ़ाऊँगी, ज़रा सबसे.......

सर को मैं ऊँचा उठाऊँगी, जरा सबसे........

अब न गुलामी सह पाऊँगी, ज़रा सबसे......

मुँह सी के अब जी न पाऊँगी, ज़रा सबसे....

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!