मुँह सी के अब जी न पाऊँगी
ज़रा सबसे यह कह दो - 2
बाबा कहे बिटिया पढ़ने न जाना- 2 अपना मैं ज्ञान बढ़ाऊँगी, ज़रा सबसे यह
अम्मा कहे बिटिया शीश झुकाना - 2
सर को मैं ऊँचा उठाऊँगी,
ज़रा सबसे.. भइया कहे बिटिया चौखट न लांघो 2
अब न गुलामी सह पाऊँगी,
जरा सबसे......
दुनिया कहे मुनिया मन की न करना - 2 अपने मैं सपने सजाऊँगी, ज़रा सबसे.......
अपना मैं मान बढ़ाऊँगी, ज़रा सबसे......
अपना मैं ज्ञान बढ़ाऊँगी, ज़रा सबसे.......
सर को मैं ऊँचा उठाऊँगी, जरा सबसे........
अब न गुलामी सह पाऊँगी, ज़रा सबसे......
मुँह सी के अब जी न पाऊँगी, ज़रा सबसे....